HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

यूपी में सपा को 17 सीटें जिताने वाला India Today के सर्वे का स्क्रीनशॉट एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. इंडिया टुडे के मूल ग्राफिक्स में लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में समाजवादी पार्टी को 7 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.

By - Anmol Alphonso | 27 April 2024 12:20 PM GMT

इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के ग्राफिक्स के साथ एक स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में 17 लोकसभा सीटें जीतती नजर आ रही है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. इंडिया टुडे के मूल ग्राफिक्स में यूपी में सपा को 7 लोकसभा सीटें जीतने की संभावना व्यक्त की गई है.

गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं, जिसके लिए 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा (80) सीटें हैं. यूपी में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के गठबंधन एनडीए और विपक्ष के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A गठबंधन के बीच है. I.N.D.I.A गठबंधन में सपा और कांग्रेस भी शामिल हैं.

एक एक्स यूजर ने इंडिया टुडे के ग्राफिक्स वाला स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में सपा को 17 सीट दी हैं, कांग्रेस को 5 सीट दी हैं, बस देखते जाओ ये तो बस शुरुआत है, सपा 30 से अधिक सीटें अकेले जीतेगी.'


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है. 


(आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक

बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल को देखा. हमें चैनल पर 20 मार्च 2024 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. वीडियो में 1:35:52 काउंटर पर सर्वे के अनुसार पार्टियों को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या को दिखाया गया है.

सर्वे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 70 सीटें, अपना दल को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट, एसपी को 7 सीट, बीएसपी को 0 सीट और अन्य को 0 सीट दी गई थीं.


वीडियो यहां देखें.

नीचे वायरल स्क्रीनशॉट और मूल ग्राफिक्स के बीच तुलना देखी जा सकती है.  




Related Stories