HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Fact Check: अमित शाह ने नहीं कही SC-ST आरक्षण खत्म करने की बात, एडिटेड बयान वायरल

बूम ने जांच में पाया कि अमित शाह मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे थे. उनके बयान को काट-छांटकर कर शेयर किया गया है.

By - Shefali Srivastava | 29 April 2024 10:44 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान शेयर किया जा रहा है. इसमें वह कथित रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो अनुसूचित जाति (एससी)- अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) रिजर्वेशन समाप्त कर देंगे. बूम ने अपनी जांच में पाया कि तेलंगाना में दिए अमित शाह के बयान को क्रॉप कर एडिट किया गया है. अपने मूल भाषण में उन्होंने राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कही थी. 

अमित शाह ने हाल ही में 400 सीटें मिलने पर आरक्षण खत्म करने के कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "बीजेपी की सरकार 10 साल से चल रही है, अगर ऐसी मंशा होती कि आरक्षण खत्म करना है तो हो चुका होता अब तक. बल्कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी को गारंटी दी है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता."

वायरल वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर संवैधानिक एससी-एसटी और ओबीसी का जो है, वह रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे." 

 एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'SC-ST और OBC आरक्षण को खत्म कर देंगे ~ गृह मंत्री अमित शाह. '


पोस्ट देखें

आर्काइव देखें

फैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को काट-छांटकर इस तरह एडिट किया गया है कि सुनने में मालूम होता है कि अमित शाह एससी-एसटी रिजर्वेशन हटाने की बात कह रहे हैं. अमित शाह का वायरल बयान पिछले साल तेलंगाना के चेवल्ला में दिए गए भाषण का हिस्सा है. अपने भाषण में वह तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे थे.

वायरल वीडियो में V6 न्यूज का वाटरमार्क शो हो रहा है.


यहां से संकेत लेते हुए हम V6 News Telagu के यूट्यूब चैनल पर गए जो तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित एक न्यूज चैनल है. यहां हमें संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर अमित शाह का एक साल पुराना वीडियो मिला. 23 अप्रैल 2023 को अपलोड हुए वीडियो में अमित शाह का पूरा भाषण मौजूद है जो उन्होंने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवल्ला में दी थी.    

वीडियो में तत्कालीन के चंद्रशेखर राव की सरकार को घेरते हुए अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण हटाने की बात कही. वीडियो में 14.10 मिनट से 14.55 मिनट तक अमित शाह कह रहे हैं, "2 बेडरूम हॉल किचन स्कीम में भी माइनॉरिटी का रिजर्वेशन किया, संविधान विरोधी मुस्लिम रिजर्वेशन शिक्षा में किया, और कई सारी बातें की. मै यहां कहकर जाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन समाप्त कर देंगे. यह अधिकार तेलंगाना के एससी-एसटी और ओबीसी का है वो अधिकार उनको मिलेगा और मुस्लिम रिजर्वेशन हम समाप्त कर देंगे."

Full View


गौरतलब है कि तेलंगाना में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ बीजेपी हर चुनावी रैली में हमला बोलती रही है. पिछले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने यह मुद्दा उठाया था. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी इसे लेकर आक्रामक है

2007 से ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत शिक्षा व रोजगार में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण का प्रावधान है. तब दोनों राज्य संयुक्त थे. इसे ओबीसी के मौजूदा कोटा के तहत एक अलग श्रेणी बीसी-ई के तहत लागू किया गया था.

अमित शाह का एडिटेड वीडियो फैलाने के मामले में गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की है.

Tags:

Related Stories