फास्ट चेक

क्या राहुल गाँधी ने कहा था की उत्तर प्रदेश में कुछ महिलायें साल में बावन बच्चें पैदा करती हैं?

बूम ने पता लगाया की ये वीडियो दरअसल राहुल गाँधी के वर्ष 2011 में एक जनसभा में दिए गए भाषण से क्लिप किया गया है

By - Anmol Alphonso | 30 April 2019 11:54 PM IST

Claim

राहुल गाँधी के वीडियो में उन्हें ये कहते सुना गया: यूपी में ऐसी महिलाएं हैं जो हर सप्ताह एक बच्चा पैदा कर सकती हैं। ऐसी महिलाएं हैं जो साल में 52 बच्चे दे रही हैं।

Fact

बूम ने पाया की इस क्लिप पर इंडिया टीवी का लोगो है | फ़िर हमने इंडिया टीवी और कुछ और कीवर्ड्स डाल कर इंटरनेट पर खोजा तो हमें इंडिया टीवी द्वारा नवंबर 11, 2011 में अपलोड किया गया ओरिजिनल वीडियो मिला | वीडियो में दरअसल गाँधी ये कह रहे हैं: हमने आरटीआई मांगा, आरटीआई में जो हमें रिपोर्ट मिली, यूपी में ऐसे महिलाएं हैं जो हर सप्ताह एक बच्चा पैदा कर सकती है, ऐसे महिला है जो साल में 52 बच्चे दे रही है, एक ही नाम है, Rs 1400 हर सप्ताह उनकी जेब में, और ऐसी 1 महिला नहीं है हजारों महिलाएं |" ओरिजिनल वीडियो आप यहां देख सकते हैं |

बूम ने पता लगाया की ये वीडियो दरअसल राहुल गाँधी के वर्ष 2011 में एक जनसभा में दिए गए भाषण से क्लिप किया गया है

Related Stories