HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
Featured

मिलिए भारत की पहली 'Meta Influencer' Kyra से

kyraonig नाम से इंस्टाग्राम पर मौजूद भारत की पहली Meta Influencer के करीब 40 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

By - Runjay Kumar | 9 April 2022 6:41 PM IST

सोशल मीडिया आज हमारे दिनचर्या का अहम् हिस्सा बन चुका है. आपको ये जान कर शायद ताज्जुब होगा कि हाल फिलहाल तक जहां वास्तविक लोगों का ही सोशल मीडिया पर बोलबाला था, वहीं अब वर्चुअल (Virtual) या आभासी लोगों की मौजूदगी भी सोशल साइट्स पर दर्ज़ होने लगी है. सोशल मीडिया पर मौजूद ऐसे आभासी (virtual) लोग जो काफ़ी लोकप्रिय हैं - उन्हें मेटा इन्फ्लुएंसर (Meta Influencer) का नाम दिया गया है.

कई दूसरे देश अपने Meta Influencers को सोशल मीडिया साइट्स पर लांच कर चुके हैं मगर अब भारत भी इन देशों की सूची में शामिल हो चुका है. हाल ही में एक भारतीय कंपनी ने कायरा (Kyra) नाम की पहली Meta Influencer को इंस्टाग्राम पर लांच किया है.

लांच के साथ ही Kyra सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय होने लगी हैं. kyraonig नाम से इंस्टाग्राम पर मौजूद भारत की पहली मेटा इन्फ्लुएंसर के करीब 40 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साथ ही वे करीब 50 से ज्यादा लोगों को ख़ुद भी फॉलो करती हैं जिनमें से कई उन्हीं की तरह मेटा इन्फ्लुएंसर हैं.


बीते सप्ताह वायरल रहीं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

उसके अकाउंट पर मौजूद जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को पहली बार Kyra ने अपना पहला पोस्ट डाला था. कायरा मुंबई की रहने वाली है और वो अपने को एक मॉडल और ट्रेवलर बताती हैं. इतना ही नहीं उनका एक यूट्यूब चैनल भी हैं जिसपर वो अपने छोटे वीडियोज डालती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kyra को टॉप सोशल नाम की एक कंपनी संचालित करती है.

टॉप सोशल के अधिकारी के अनुसार भारत की पहली मेटा इन्फ्लुएंसर Kyra भविष्य में कई और नए रूप में भी नजर आ सकती हैं जिसमें थ्री डी मूवी और म्युज़िक वीडियोज जैसी योजनाएं भी शामिल हैं. साथ ही Kyra के लिए कई तरह टूल भी विकसित किए जा रहे हैं जिससे वो खुद ही सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर नजर रख सके और उसके अनुसार कंटेंट बना सके. इतना ही नहीं Kyra सोशल मीडिया पर कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती नज़र आ सकती हैं.

क्या होता है मेटावर्स

पिछले दिनों फ़ेसबुक ने अपना नाम बदल कर मेटा (Meta) रख लिया लेकिन आप मेटावर्स को फ़ेसबुक से जोड़ कर कंफ्यूज न हों. मेटावर्स का मतलब है वर्चुअल इन्वायरमेंट जिसमें आप किसी भी चीज़ को स्क्रीन पर न देखकर बल्कि अपने वर्चुअल पहचान के जरिए उसमें प्रवेश भी कर सकेंगे. वहां हो रहे क्रियाकलाप को आप वीआर (VR) के ज़रिये देख सकेंगे. मेटावर्स में आप वो तमाम काम कर सकेंगे जो आप वास्तविक दुनिया में करते हैं. जैसे स्कूल जाना, ऑफिस में बैठकर काम करना, लोगों से दोस्ती करना, सिनेमाघर में फ़िल्म देखना. इतना ही नहीं आप वहां अपनी ज़मीन भी खरीद सकेंगे.

भले ही ज़मीन ख़रीदने वाली बात आपको अटपटी लगे लेकिन कई ऐसी कंपनियां हैं जो मेटावर्स में ज़मीन बेच रही हैं जिसमें Decentraland और The Sandbox प्रमुख कंपनियां हैं. हाल ही में भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी मेटावर्स में एक शहर बसाने का ऐलान किया है. मेटावर्स को नया भविष्य कहा जा रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले 20-30 साल में लोग वास्तविक दुनिया से ज्यादा यहां समय बिताएंगे.

जानिए क्या है डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI?

Tags:

Related Stories