एक वीडियो, वीडियो में मंच पर बैठी दिखती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, और उनके पास ही अरबी वेशभूषा में खड़ा एक शख्स, जो कुछ गा रहा है | और गाने के बोल हैं: "
जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं...बोलो राम मंदिर कब बनेगा, पूछे भक्तों से अयोध्या...जा रही है आबरू महासंग्राम चाहिए, आज कलयुग में राम भक्तों को अपना राम चाहिए...|" अब तक गीत के बोल सुन कर मुस्कुराती हुई सुषमा स्वराज अचानक ख़ुशी से तालियां बजाने लगती हैं | गाना चलता रहता है | आपको बता दें की ये पोस्ट फ़ेक है और फ़िलहाल वायरल हो चूका है |
पॉलिटिक्स सोलिटिक्स नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया ये वीडियो अब तक करीब 26,600 से ज़्यादा बार शेयर हो चूका है |
Full View हालांकि ये वीडियो पूरी तरह से फ़ेक नहीं है पर इसे अलग-अलग फ़ेसबुक पेजों पर गलत सन्दर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है |
वायरल फ़ेक का सच असल वीडियो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अक्टूबर 30, 2018, कुवैत दौरे के वक्त की है | इसी दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने '
वैष्णव जन तो तेने कहिये' भजन गा कर दर्शको को मन्त्रमुग्द्ध कर दिया था | स्वराज भी वीडियो में भजन का आनंद उठाते देखी जा सकती हैं | विदेश मंत्री ने जिस कार्यक्रम में शिरकत की थी उसका वीडियो यहाँ देखें |
Full View जबकि की उक्त कार्यक्रम में कुवैती गायक ने वैष्णव जन भजन प्रस्तुत किया था, वीडियो को मॉर्फ़ करके उसमे "
जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं..." अलग से जोड़ा गया है | इसी वीडियो को
राजेश जिंदल नामक शख्स ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस संदेश के साथ शेयर किया है:
जब कुवैती शेख ने गया भजन तो सुषमा स्वराज भी हुई हैरान , ये भारत की बढ़ती ताकत और फैलती हिन्दू संस्कृति की झलक है ❤️❤️ , हमारे यहाँ तो राष्ट्रगान , वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने पर भी लोगों का मजहब खतरे में आ जाता है |
Full View बूम ने जब इन दोनों पेजों से शेयर किये गए वीडियो पर आ रहे कमैंट्स पढ़े तो हमें पता चला की यूज़र्स इस फ़ेक वायरल पोस्ट को काफ़ी गंभीरता से ले रहे थे |
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था, जिंदल ने अपने पोस्ट में जिसे कुवैती शेख कहा है वो दरअसल एक गायक है | वैष्णव जन के अलावा भी इस गायक ने कई अन्य हिंदी गानों को अपने कार्यक्रमों में गया है | इस वीडियो में यही गायक हिंदी फिल्म कटी पतंग में किशोर कुमार द्वारा स्वर दिए गए गाने ये जो मोहब्बत है गाते हुए देखे जा सकते हैं |
Full View