Featured

सुषमा स्वराज के सामने 'जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं' गाते शेख़ का वीडियो फ़ेक है

वीडियो में दिख रहे शख़्स, जो की एक कुवैती गायक है, ने स्वराज के सामने 'वैष्णव जन तो तेने कहिये' भजन गाया था

By - Sumit | 5 Nov 2018 4:32 PM IST

एक वीडियो, वीडियो में मंच पर बैठी दिखती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, और उनके पास ही अरबी वेशभूषा में खड़ा एक शख्स, जो कुछ गा रहा है | और गाने के बोल हैं: "जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं...बोलो राम मंदिर कब बनेगा, पूछे भक्तों से अयोध्या...जा रही है आबरू महासंग्राम चाहिए, आज कलयुग में राम भक्तों को अपना राम चाहिए...|" अब तक गीत के बोल सुन कर मुस्कुराती हुई सुषमा स्वराज अचानक ख़ुशी से तालियां बजाने लगती हैं | गाना चलता रहता है | आपको बता दें की ये पोस्ट फ़ेक है और फ़िलहाल वायरल हो चूका है | पॉलिटिक्स सोलिटिक्स
नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया ये वीडियो अब तक करीब 26,600 से ज़्यादा बार शेयर हो चूका है | Full View
हालांकि ये वीडियो पूरी तरह से फ़ेक नहीं है पर इसे अलग-अलग फ़ेसबुक पेजों पर गलत सन्दर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है | वायरल फ़ेक का सच असल वीडियो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अक्टूबर 30, 2018, कुवैत दौरे के वक्त की है | इसी दौरे में एक कार्यक्रम के दौरान कुवैती गायक मुबारक अल-रशीद ने 'वैष्णव जन तो तेने कहिये' भजन गा कर दर्शको को मन्त्रमुग्द्ध कर दिया था | स्वराज भी वीडियो में भजन का आनंद उठाते देखी जा सकती हैं | विदेश मंत्री ने जिस कार्यक्रम में शिरकत की थी उसका वीडियो यहाँ देखें |
Full View
जबकि की उक्त कार्यक्रम में कुवैती गायक ने वैष्णव जन भजन प्रस्तुत किया था, वीडियो को मॉर्फ़ करके उसमे "जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं..." अलग से जोड़ा गया है | इसी वीडियो को राजेश जिंदल नामक शख्स ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस संदेश के साथ शेयर किया है: जब कुवैती शेख ने गया भजन तो सुषमा स्वराज भी हुई हैरान , ये भारत की बढ़ती ताकत और फैलती हिन्दू संस्कृति की झलक है ❤️❤️ , हमारे यहाँ तो राष्ट्रगान , वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने पर भी लोगों का मजहब खतरे में आ जाता है | Full View बूम ने जब इन दोनों पेजों से शेयर किये गए वीडियो पर आ रहे कमैंट्स पढ़े तो हमें पता चला की यूज़र्स इस फ़ेक वायरल पोस्ट को काफ़ी गंभीरता से ले रहे थे |
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था, जिंदल ने अपने पोस्ट में जिसे कुवैती शेख कहा है वो दरअसल एक गायक है | वैष्णव जन के अलावा भी इस गायक ने कई अन्य हिंदी गानों को अपने कार्यक्रमों में गया है | इस वीडियो में यही गायक हिंदी फिल्म कटी पतंग में किशोर कुमार द्वारा स्वर दिए गए गाने ये जो मोहब्बत है गाते हुए देखे जा सकते हैं | Full View

Related Stories