अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह कह रहे हैं कि हम भारत सरकार के सहयोग से भगवान शिव और भगवान विष्णु का मंदिर बनवाएंगे.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो डीपफेक है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter ने आमिर खान मुत्तकी के इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल 21 सेकंड के इस वीडियो में आमिर खान मुत्तकी कहते हैं, 'मैंने मोदी जी से बोला है कि अगर वो तालिबान को कुछ डॉलर दें तो हम काबुल, कंधार और हेलमंद में भगवान शिव और विष्णु देवी के मंदिर बनाएंगे ताकि भारत के भक्तगण अफगानिस्तान में धार्मिक तीर्थयात्रा कर सकें. हमने यहां 'जय श्री राम' का नारा लगाया है. हम मोदी जी के शुक्रगुजार और अहसान मंद हैं.'
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत सरकार के धन से हम भगवान शिव और विष्णु के मंदिर बनवाएंगे और जय श्री राम का नाम इस्तेमाल करेंगे ताकि भक्त हमारे अफगानिस्तान आएं : अमीर खान मुत्तकी.’
एक अन्य यूजर ने इसी वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, ‘लो जी माता गांधारी जी के भतीजे ने अफगानिस्तान में शिव जी, विष्णु जी और माता जी के मंदिर बनाने की बात कह दी है. जय हो मोदीजी आपकी विदेश नीति की.’
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए आमिर खान मुत्तकी के इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं. इसमें आमिर खान मुत्तकी के चेहरे के हाव-भाव और लिप्स का मूवमेंट कुछ अजीब सा नजर आता है.
हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर इस वीडियो को चेक किया. DeepFake-O-Meter के LIPINC (2024) मॉडल के मुताबिक इस वीडियो के एआई होने की संभावना 100 प्रतिशत है.
DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) और WAV2LIP-STA (2022) मॉडल ने भी इस वीडियो के एआई से बने होने की संभावना 96 प्रतिशत से अधिक जाहिर की है.
बयान से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं
इसके अलावा अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें कहा गया हो कि तालिबान भारत सरकार के सहयोग से अफगानिस्तान में भगवान शिव या भगवान विष्णु का मंदिर बनवाएंगे.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 9 से 16 अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अक्टूबर को अफगान दूतावास में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया गया था. इसकी आलोचना होने के बाद 12 अक्टूबर को दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें महिला पत्रकारों को भी शामिल होने की अनुमति दी गई थी.
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक वीडियो क्लिप को एआई वॉइस क्लोनिंग के माध्यम एडिट करके डीपफेक वीडियो बनाई गई है.


