फास्ट चेक

गोवा में पुलिस और भक्तों के बीच हुए झड़प का वीडियो पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह वीडियो 2008 में गोवा के मापुसा पुलिस थाने के नजदीक पुलिस और रूसी भक्तों के बीच हुए झड़प का है.

By -  Runjay Kumar |

22 Aug 2022 3:14 PM IST

गोवा में पुलिस और भक्तों के बीच हुए झड़प का वीडियो पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल

Claim

धर्म निरपेक्ष "भारत" में आपका स्वागत है । #ISKCON के "भक्तों" को बंगाल पुलिस द्वारा "श्री मद भागवत गीता" को बांटने पर पीटा गया।

Fact

बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की पड़ताल कर चुका है. तब भी इस वीडियो को पश्चिम बंगाल से जोड़कर से ही शेयर किया जा रहा था. अपनी जांच के दौरान हमने पाया था कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि गोवा का है और यह घटना 2008 की है. वीडियो में पुलिस के साथ झड़प में शामिल रहे लोग रूसी कृष्ण भक्त थे. पुलिस ने इस मामले में 8 रूसी लोगों को गिरफ़्तार भी किया था.


Tags:

Related Stories