फास्ट चेक

पुलिस द्वारा लड़के की पिटाई का पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

बूम ने पाया कि दोनों वीडियो का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 30 March 2022 7:19 PM IST

पुलिस द्वारा लड़के की पिटाई का पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

Claim

दो अलग वीडियो मिलाकर एडिट किया गया क्लिप ग़लत संदर्भ में वायरल

Fact

दो वीडियो का एक कोलाज इस दावे से वायरल है कि पुलिस वालों ने गाय के साथ क्रूर बर्ताव करने वाले एक लड़के की पिटाई कर दी. एक वीडियो में एक लड़का गाय को गिरा कर उसे पीटता हुआ दिख रहा है तो वहीँ दूसरे वीडियो में पुलिस वाले एक लड़के को बर्बरतापूर्वक मार रहे हैं. पोस्ट में किये गए दावे से ये बताने की कोशिश की गयी है कि दोनों घटनाएं आपस में जुडी हुई हैं. बूम ने पाया कि दोनों घटनाएं अलग हैं जिनका एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है. पुलिस द्वारा लड़के की पिटाई का वीडियो 2021 में यूपी के चंदौली ज़िले का है और इसका संबंध मोबाईल चोरी की घटना से था. बूम ने इससे पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है. इस मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेन्ड कर उनपर विभागीय कार्रवाई हुई थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.


Tags:

Related Stories