Claim
बैटरी वाली स्कूटर चलते चलते फुट गयी
Fact
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें सड़क पर चलती स्कूटी में अचानक आग लग जाती है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटी थी जिसमें अचानक आग लग गई. फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा “बैटरी वाली स्कूटर चलते चलते फुट गई”. बूम पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट-चेक कर चुका है. हमने पाया कि वायरल वीडियो दीपावली के दौरान तमिलनाडु के विल्लुपुरम ज़िले का है जब एक पिता-पुत्र अपने स्कूटर में ढेर सारे पटाखे (विस्फोटक सामग्री) लेकर जा रहे थे. 4 नवंबर 2021 के NDTV के एक आर्टिकल के मुताबिक़ अचानक हुए इस एक्सीडेंट में विस्फोटक फट गया और हादसे में पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई थी.