फास्ट चेक

कोलकाता की पुरानी तस्वीर PM Modi की तमिलनाडु यात्रा से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि तस्वीर 2020 की है और कोलकाता में ली गयी थी.

By -  Abhishek Sharma |

29 May 2022 1:40 PM IST

कोलकाता की पुरानी तस्वीर PM Modi की तमिलनाडु यात्रा से जोड़कर वायरल

Claim

एक सड़क पर लिखे 'गो बैक मोदी' नारे की तस्वीर फ़ेसबुक पर तमिलनाडु से जोड़कर वायरल हो रही है.

Fact

बूम ने पाया कि तस्वीर पुरानी है और इसका तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है. जब पीएम मोदी ने 11 जनवरी 2020 को कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा की थी, तब नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में 'गो बैक मोदी' के नारे लगाए थे. वायरल तस्वीर में मेट्रो चैनल कंट्रोल पोस्ट को देखा जा सकता है जोकि कोलकाता के Hare Street Police Station के अंतर्गत आता है. बूम ने पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक किया है, जब इसे बिहार में पीएम मोदी के राज्य विधानसभा चुनाव अभियान में भाग लेने के दौरान वायरल किया गया था.


Tags:

Related Stories