Claim
ये देखो बदमाशी व जुर्म, पेट्रोल पंप वाले का पेट्रोल पंप बिल के ऊपर प्रिंट करवाया कि आगे से मोदी को वोट ना करें तो आपको कम दाम में पेट्रोल मिलेगा। इस पर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिये और लाइसेंस कैंसिल. इसको इतना वायरल करो कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की अक़्ल ठिकाने आ जाये
Fact
बूम ने पाया कि पेट्रोल बिल को हैंडहेल्ड बिलिंग मशीन के व्यापारियों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक सैंपल बिल से एडिट किया गया है. हमें Goldmine Electrosystems Pvt Ltd. नाम की एक हैंडहेल्ड बिलिंग मशीन बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट पर भी बिल्कुल इसी फ़ॉर्मेट की एक बिल कॉपी मिली। बूम ने पाया कि ‘Petrol pump Billing system’ विभाग की वेबसाइट ने एक नमूना बिल अपलोड किया था जिसमें नकली बिल के रूप में पेट्रोल पंप के नाम और स्थान सहित कई समानताएं हैं. हमें जाँच के दौरान बिल में दिये गये गाड़ी नंबर से संबंधित भी कोई विवरण नहीं मिला. हमने राष्ट्रीय ई-पंजीकरण सेवाओं का उपयोग करते हुए भी बिल में दिये गाड़ी नंबर की पड़ताल की लेकिन कोई विवरण नहीं मिला. इसके अलावा बिल में कहा गया है कि पेट्रोल पंप एक 'HPL' डीलर है जबकि ऐसा कोई पेट्रोल आपूर्तिकर्ता इस समय मौजूद नहीं है. बूम इससे पहले अक्टूबर 2018 में भी इस नकली बिल का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसे शेयर किया जा रहा था.