Claim
“80 रूपए का छोड़िये, मैं अपनी गाड़ी में 90 रुपए का पेट्रोल ख़ुशी-ख़ुशी भरवा लूँगा पर कभी ऐसी पार्टी को वोट नहीं दूंगा, जिसकी रैली में “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगते हों और "पाकिस्तानी झंडा" फैराया जाता हो।”
Fact
बूम पहले भी इसी दावे के साथ शेयर की गई वीडियो क्लिप के दावे को ख़ारिज कर चुका है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि कर्नाटक के बेलागवी से कांग्रेस उम्मीदवार फ़िरोज़ सेठ की रैली में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाये गए थे. तब बूम ने फ़िरोज़ सेठ से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि रैली में ‘अज़ीम भाई ज़िंदाबाद’ का नारा लगाया गया था, ना कि पाकिस्तान ज़िंदाबाद. इसके अलावा हमने पाया कि रैली में कांग्रेस पार्टी के झंडे के अलावा दिखने वाला हरे रंग का झंडा इस्लामिक है, पाकिस्तानी नहीं. पाकिस्तानी झंडे में बायीं ओर एक सफ़ेद पट्टी होती है और दायीं ओर सफ़ेद रंग से चाँद और तारा बना होता है. वायरल पोस्ट में दिख रहे झंडे में हमें सफ़ेद पट्टी नहीं दिखती, सिर्फ एक चाँद और तारा दिखता है. आमतौर पर इस तरह का चाँद-तारे वाला झंडा इस्लामिक झंडों में देखा जाता है.