
Claim
सोशल मीडिया पर गूगल सर्च रिजल्ट के स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट ने हज यात्रा के लिए मुसलमानों को 35 करोड़ रुपये दान किए हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक.
Fact
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट की तरफ से हज के लिए ऐसा कोई दान नहीं दिया गया. दरअसल यह स्क्रीनशॉट साल 2023 में भी इसी दावे के साथ वायरल हुआ था और बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था.
हमने फिलहाल शिरडी ट्रस्ट द्वारा हज यात्रा को दान दिए जाने की पुष्टि के लिए इससे संबंधित खबरों की तालश की लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा हमने शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स की भी पड़ताल की लेकिन वहां भी इससे संबंधित कोई जानकारी मौजूद नहीं थी.
पड़ताल में हमें ईटीवी भारत की 2023 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें संस्थान के सीईओ राहुल जाधव के हवाले से इस गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी.
बूम ने पुष्टि के लिए तब शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यालय में भी संपर्क किया था. वहां के एक कर्मचारी ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बूम को बताया था, "ट्रस्ट द्वारा हज के लिए ऐसा दान नहीं दिया गया है. ट्रस्ट इस तरह का कोई काम नहीं करता है. ये सभी खबरें गलत हैं." पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.