फास्ट चेक

जींस और टीशर्ट के साथ दंगा विरोधी ड्रेस पहने दिखाई दे रहा व्यक्ति कौन है?

बूम ने पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज किया था, जब एंटी-सीएए प्रदर्शन के दौरान दावा किया गया था कि यह एबीवीपी का सदस्य है.

By - Mohammad Salman | 2 Feb 2021 7:47 PM IST

जींस और टीशर्ट के साथ दंगा विरोधी ड्रेस पहने दिखाई दे रहा व्यक्ति कौन है?

Claim

येह ब्लू जीन और टी शर्ट कौन सी स्टेट की पुलिस की वर्दी है जरा हमें भी बताओ? येह कैसी राजनीति है साहब?

Fact

बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है, जब 2019 में एंटी-सीएए प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाई में शामिल इस पुलिसकर्मी को एबीवीपी का सदस्य बताया गया था. बूम ने तब दिल्ली पुलिस के डीसीपी (सेंट्रल) एमओ रंधावा से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि जींस-टीशर्ट और दंगा गियर पहने हुए दिख रहा व्यक्ति दिल्ली पुलिस के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड का एक कांस्टेबल है. उन्होंने उसकी पहचान अरविंद के रूप में की. उन्होंने हमें बताया था कि एएटीएस जैसी विशिष्ट इकाइयों के ज़्यादातर सदस्य अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ों में ड्यूटी करते हैं.


Tags:

Related Stories