Claim
चीते को गले लगाकर सो रहे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो को राजस्थान का बताते हुए दावा (आर्काइव लिंक) किया जा रहा है कि यह राजस्थान के सिरोही गांव में स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर का दृश्य है,जहां हर रात पुजारी के पास एक तेंदुए का परिवार आकर सोता है. दावे में बताया गया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद सरकारी वन्य जीव विभाग ने वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के एक ब्रीडिंग सेंटर का है. गूगल पर वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें वीडियो का ब्रीफ वर्जन मिला. डोल्फ सी वॉकर के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 21 जनवरी 2019 को शेयर किया गया था. डोल्फ सी वॉकर एक एनिमल एडवोकेट हैं, जिन्हें वीडियो में चीतों को दुलारते हुए देखा जा सकता हैं. उन्होंने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया, "इन चीतों का जन्म और पालन-पोषण दक्षिण अफ्रीका के चीता ब्रीडिंग सेंटर में हुआ है. ये सभी पालतू हैं, इन्हें प्रजनन कार्यक्रम के लिए तैयार किया जाता है." उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे लिखा, "मुझे तीनों के साथ रातें बिताने की विशेष अनुमति दी गई थी क्योंकि मैंने उन्हें बड़े होते देखा था और पिछले स्वयंसेवा के दौरान उनके साथ एक रिश्ता बनाया था." डोल्फ सी वॉकर के एक्स हैंडल पर भी इस वीडियो का लिंक देखा जा सकता है. इससे साफ है दक्षिण अफ्रीका के चीता ब्रीडिंग सेंटर के वीडियो को राजस्थान के मंदिर का बताकर शेयर किया जा रहा है. असल में यह वीडियो इससे पहले साल 2020, 2021 और 2022 में भी इसी दावे से वायरल हो चुका है. बूम ने उस समय भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-