फास्ट चेक

पश्चिम बंगाल में स्थित इस्कॉन की तस्वीर जर्मनी के दावे से वायरल

इस्कॉन संस्था के तहत आने वाले आश्रम के मीडिया संचार प्रमुख ने वायरल तस्वीर के साथ किये जा रहे दावे को फ़र्ज़ी बताया.

By - Sachin Baghel | 30 Dec 2022 3:53 PM IST

पश्चिम बंगाल में स्थित इस्कॉन की तस्वीर जर्मनी के दावे से वायरल

Claim

यह तस्वीर भारत की नही है यह तस्वीर जर्मनी की है जहाँ बच्चे गुरुकुल में पढ़ते है और साथ में केले के पत्ते पर भोजन करते है

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल तस्वीर जर्मनी की नहीं बल्कि भारत के पश्चिम बंगाल में मायापुर में स्थित एक आश्रम की है. बूम इससे पहले भी वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. यह तस्वीर मायापुर में स्थित इस्कॉन संस्था के भक्तिवेदांत अकादमी की है. बूम को उस वक्त इस्कॉन संस्था, मायापुर के मीडिया संचार प्रमुख सुब्रतो दास ने पुष्टि करते हुए बताया था कि वायरल तस्वीर इस्कॉन संस्था के भक्तिवेदांत अकादमी की है. इस अकादमी में 72 देशों के करीब 200 से ज़्यादा बच्चे हैं जो वेदिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. हालांकि तस्वीर किस समय की है यह बताने में वह असमर्थ रहे थे. पूरी स्टोरी पढ़ें


Tags:

Related Stories