फास्ट चेक

भगवा स्कार्फ़ पहने छात्र-छात्राओं की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

बूम ने पाया कि उत्तरांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विभागों के आधार पर अलग-अलग रंग के स्कार्फ़ पहने थे, नाकि सिर्फ़ भगवा.

By - Mohammad Salman | 28 May 2023 2:35 PM IST

भगवा स्कार्फ़ पहने छात्र-छात्राओं की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim

“भगवा कपड़े पहने छात्रों ने. उत्तरांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पर काले गाउन और टोपी पहनने की अंग्रेजों की परंपरा को समाप्त किया इसके बजाय छात्रों ने कुर्ता और भगवा दुपट्टा पहन लिया.”

Fact

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. उत्तरांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विभागों के आधार पर अलग-अलग रंग के स्कार्फ़ पहने थे. हमने पाया कि छात्रों ने जो पोशाक पहनी थी वो क्रीम रंग की थी, जबकि स्कार्फ़ का रंग अलग-अलग था. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध साल 2020 के दीक्षांत समारोह की तस्वीरों को देखने पर हम पाते हैं कि छात्र-छात्राएं अपने गले पर नीले, हरे, लाल, केसरिया और पीले रंग के स्कार्फ़ डाले हुए दिखाई देते हैं. उत्तरांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने भी बूम को इस बात की थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories