Claim
8 दिन पहले ही इसने बछड़े की गर्दन मरोड़ते हुए विडियो पोस्ट की थी, आज योगी जी की यूपी पुलिस ने इसकी विडियो पोस्ट कर दी।
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. बूम इससे पहले मार्च 2022 में भी युवक की पिटाई के इस वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. वीडियो 2021 में उत्तर प्रदेश के चदौली जिले में मोबाइल चोरी से सम्बंधित मामले की है. तात्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में पिटता नज़र आ रहा युवक नाबालिग था. वीडियो वायरल होने के बाद चदौली पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को निलंबित किया था. बूम को चदौली मीडिया सेल के सर्वेश सिंह ने उस समय बताया था कि "यह घटना बलुआ थाना क्षेत्र की थी और लगभग एक साल पुरानी है. दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई थी. मामला चोरी का था. इसका खंडन चंदौली पुलिस ने ट्विटर पर भी किया है." बछड़े को मारता नज़र आ रहा वीडियो का युवक की पिटाई वाले वीडियो से कोई संबंध नहीं है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें