फास्ट चेक

Fact Check: EVM से छेड़छाड़ का पुराना वीडियो यूपी चुनाव से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है, जिसका हालिया उत्तर प्रदेश चुनाव से कोई लेना देना नहीं हैं.

By - Sachin Baghel | 12 Feb 2022 7:49 PM IST

Fact Check: EVM से छेड़छाड़ का पुराना वीडियो यूपी चुनाव से जोड़कर वायरल

Claim

पहले ही चरण की वोटिंग में खेल शुरू हो गया है बीजेपी का, वोट डालो हाथी पे जाता कमल पे...

Fact

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा फ़ेक है. वायरल वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ही बीजेपी ने EVM से छेड़छाड़ की है जिससे वोट हाथी के चिन्ह पर डालने से कमल के चिन्ह पर जा रहा है. बूम ने अपनी खोज में पाया कि वीडियो 2019 से सोशल मीडिया पर मौजूद है और इसका हालिया चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है. खबर को पूरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.


Tags:

Related Stories