Claim
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह औरंगजेब को भाई कहते दिख रहें हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वे मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई कह रहे हैं.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में वे मुगल शासक औरंगजेब का नहीं बल्कि औरंगजेब नाम के भारतीय सेना के एक जवान का जिक्र कर रहे हैं, जो 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का निशाना बने थे. बूम को उद्धव ठाकरे के आधिकारिक फेसबुक पेज पर वीडियो का लाइव स्ट्रीम वर्जन मिला. 9 फरवरी 2023 को अपलोड किए गए इस वीडियो में उद्धव ने पहले पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद वह कह रहे हैं, 'अभी मैं अगर कहूं कि हां, वो मेरा भाई था तो आप बोलेंगे कि आपको नाम पता है क्या है? उसका नाम था औरंगजेब. होगा न मजहब से मुसलमान होगा, लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी...' यही लाइन वायरल वीडियो में भी सुनी जा सकती है' इससे स्पष्ट है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुगल शासक नहीं बल्कि भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे. वीडियो के साथ किया जा रहा वायरल दावा गलत है. यह वीडियो इससे पहले मार्च 2023 में भी इन्हीं दावों के साथ वायरल था. बूम ने उस वक्त भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें.