Claim
यह श्रीनगर है और विशेष सुरक्षा बल के कमांडो एक आतंकवादी बाइक को रोकते हैं और आतंकवादी को प्रतिक्रिया समय दिए बिना उसे बिजली की गति से पकड़ लेते हैं! उनकी नौकरी पर गर्व है!
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह वीडियो श्रीनगर का नहीं बल्कि ब्राज़ील के पेरोला का है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी श्रीनगर में आतंकवादी के गिरफ़्तारी के दावे से वायरल था. तात्कालिक ब्राज़ीलियाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, यह वीडियो 2 अगस्त 2021 को ब्राजील के पेरोला में सेंट्रल एरिया में रिकॉर्ड किया गया था. पुलिस के गश्ती दल ने सेंट्रल एरिया में एक किशोर मोटरसाइकिल चालक को रोका था, उसने पुलिस वाहन को देखकर शहर की कई सड़कों में बाइक दौड़ाते हुए पुलिस को चकमा देने की कोशिश थी. बूम ने गूगल मैप पर वीडियो में नज़र आ दृश्यों को भी ट्रेस किया और उन्हें ब्राज़ील के पेरोला के सेंट्रल एरिया का ही पाया. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें