फास्ट चेक

दक्षिण भारत की चमत्कारी नदी बताकर वायरल हो रहे वीडियो का सच

बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 2 Oct 2022 2:07 PM IST

दक्षिण भारत की चमत्कारी नदी बताकर वायरल हो रहे वीडियो का सच

Claim

“दक्षिण भारत की यह नदी पितृ पक्ष की अमावस्या को प्रकट होती है और दीपावली के दिन अमावस्या को विलीन हो जाती है . ...सिर्फ *एक महीना* ही ये नदी दृश्य होती ..है फिर प्रकृति में विलीन हो जाती है -- है ना प्रकृति का अदभुत चमत्कार”

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह वीडियो साल 2017 का है जब महा पुष्करम त्यौहार के चलते लोगों की सहूलियत के लिए मेट्टूर डैम से पानी छोड़ा गया था. हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो तमिलनाडु के मायावरम में कावेरी नदी का पानी प्रवेश करते हुए दिखाता है. हमने पाया कि इस वीडियो के चमत्कारी नदी के होने का दावा फ़र्ज़ी है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories