Claim
“दक्षिण भारत की यह नदी पितृ पक्ष की अमावस्या को प्रकट होती है और दीपावली के दिन अमावस्या को विलीन हो जाती है . ...सिर्फ *एक महीना* ही ये नदी दृश्य होती ..है फिर प्रकृति में विलीन हो जाती है -- है ना प्रकृति का अदभुत चमत्कार”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह वीडियो साल 2017 का है जब महा पुष्करम त्यौहार के चलते लोगों की सहूलियत के लिए मेट्टूर डैम से पानी छोड़ा गया था. हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो तमिलनाडु के मायावरम में कावेरी नदी का पानी प्रवेश करते हुए दिखाता है. हमने पाया कि इस वीडियो के चमत्कारी नदी के होने का दावा फ़र्ज़ी है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें