फास्ट चेक

सोनिया गांधी के नाम पर वायरल तस्वीर हॉलीवुड अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस की है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला सोनिया गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस हैं.

By - Rishabh Raj | 21 July 2024 2:29 PM IST

सोनिया गांधी के नाम पर वायरल तस्वीर हॉलीवुड अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस की है

Claim

सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल है, जिसे यूजर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के युवावस्था की तस्वीर बता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब इससे ज्यादा कांग्रेस क्या विकास कर सकती है, जो कभी बार डांसर थी, आज 40 हजार करोड़ की मालकिन है. और 60 वर्ष में जनता वही के वही रह गयी.'

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल तस्वीर में दिख रही महिला सोनिया गांधी नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेत्री उर्सुला एंड्रेस हैं. हमने जब वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के माध्यम से सर्च किया तो हमें Getty Images पर एक तस्वीर मिली, जिसका कैप्शन था, ' फिल्म 'Dr. No' के एक सीन में अभिनेता उर्सुला एंड्रेस और शॉन कॉनरी. टेरेंस यंग द्वारा निर्देशित.' वायरल तस्वीर को इसी फोटो से क्रॉप किया गया है. हमने जब Getty Images और वायरल तस्वीर के बीच अगर तुलना की तो हमने पाया कि वायरल तस्वीर से अभिनेता शॉन कॉनरी की तस्वीर को क्रॉप कर हटा दिया गया है. बूम इससे पहले भी इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट यहां नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories