फास्ट चेक

सोनिया गाँधी के बुकशेल्फ़ में दिख रही विवादित किताब फ़र्ज़ी है

वायरल तस्वीर में जिस स्थान पर पवित्र बाइबिल दिखाई दे रही है, वह असल तस्वीर में खाली है. ईसाई धर्म की पुस्तक को एक अन्य पुस्तक के शीर्षक में एडिट करके जोड़ा गया है.

By - Devesh Mishra | 22 Sept 2021 6:49 PM IST

सोनिया गाँधी के बुकशेल्फ़ में दिख रही विवादित किताब फ़र्ज़ी है

Claim

इस विषाक्त महिला की सच्चाई देखिये पीछे शेल्फ पर एक बुक पड़ी है जिसका शीर्षक है how to convert india in to a christian nation

Fact

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी के बुकशेल्फ़ में एक विवादित किताब रखी दिख रही है. इसका शीर्षक है ‘ How to convert India in a Christian nation.’ बूम ने अपनी जाँच में पाया कि तस्वीर में विवादित किताब को एडिट करके जोड़ा गया है जो असल तस्वीर में नहीं है. हमें अक्टूबर 2020 में राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से ली गई ओरिजिनल तस्वीर मिली. वीडियो में सोनिया गांधी को वही पोशाक पहने हुए देखा जा सकता है जो वायरल तस्वीर में है. उनके पीछे बुकशेल्फ़ से पता चलता है कि वो 'भारत को एक ईसाई राष्ट्र में कैसे परिवर्तित करें’ शीर्षक वाली किताब नहीं है. वायरल तस्वीर में जिस स्थान विवादित किताब दिखाई दे रही है, वह असल तस्वीर में खाली है. इस पुस्तक को एक अन्य पुस्तक के शीर्षक में एडिट करके जोड़ा गया है.


Tags:

Related Stories