फास्ट चेक

बांग्लादेश में तस्करी का पुराना वीडियो पुलवामा हमले से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश से है जहां एक व्यक्ति बुर्का पहनकर नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था

By - Devesh Mishra | 10 Nov 2021 3:31 PM IST

बांग्लादेश में तस्करी का पुराना वीडियो पुलवामा हमले से जोड़कर वायरल

Claim

जो पूछते थे पुलवामा में rdx कैसे आया ये वीडियो उनके लिए है 6 किलो rdx ऐसे लाया जा रहा था जिसे सिक्योरिटी फोर्सेस ने पकड़ लिया।

Fact

फ़ेसबुक पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो पुलवामा में एक व्यक्ति को विस्फोटक पदार्थ की तस्करी करते हुए दिखाता है. वीडियो में सुरक्षाकर्मी एक बुर्का पहने हुए व्यक्ति को पकड़ते हैं जिसने कपड़े के अंदर कुछ छिपा रखा था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ ख़ूब शेयर किया गया है. बूम ने पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है. बूम ने पाया था कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है जहां सुरक्षाकर्मियों ने बुर्के के अंदर छिपाकर नशीले पदार्थ की तस्करी करते एक व्यक्ति को पकड़ा था. खबरों के मुताबिक़ पुलिस को तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद आरोपी व्यक्ति को एक अन्य महिला के साथ नशीले पदार्थ के चिटगाँव इलाक़े से साथ पकड़ा गया था. पुलिस के मुताबिक़ वह व्यक्ति बुर्का पहनकर एक गर्भवती महिला के भेष में था.


Tags:

Related Stories