फास्ट चेक

RSS के द्वारा आतंकियों को पैसा और हथियार मुहैया कराने के फ़र्ज़ी दावे से तस्वीर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.

By - Sachin Baghel | 4 May 2023 2:08 PM IST

RSS के द्वारा आतंकियों को पैसा और हथियार मुहैया कराने के फ़र्ज़ी दावे से तस्वीर वायरल

Claim

पकड़े गए कश्मीरी आतंकी ने पूछताछ के दौरान कहा कि आरएसएस हमें हथियार और पैसा मुहैया कराती है.

Fact

बूम ने पाया वायरल तस्वीर सितंबर 2016 की है और उसके साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. बूम इससे पहले भी 2019 में इस तस्वीर के साथ किये जा रहे दावे का फैक्ट चेक कर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तस्वीर में दिख रहे दाढ़ी वाले शख्स का नाम अब्दुल कय्यूम है. उसे 23 सितंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर से गिरफ्तार किया गया था. कय्यूम को 2004 में पीओके के मुजफ्फराबाद के पास मनशेरा प्रशिक्षण शिविर में लश्कर-ए-तैयबा के साथ प्रशिक्षण के लिए भर्ती कराया गया था. अपने कबूलनामे में कय्यूम ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ने की बात स्वीकारी थी. हालाँकि, किसी भी मीडिया रिपोर्ट में कय्यूम के आरएसएस के साथ किसी प्रकार के संबंधों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.


Tags:

Related Stories