फास्ट चेक

रतन टाटा के नाम से फ़र्ज़ी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है.

By -  Runjay Kumar |

23 May 2022 7:24 PM IST

रतन टाटा के नाम से फ़र्ज़ी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

Claim

आधार कार्ड के माध्यम से शराब की बिक्री की जानी चाहिए. शराब खरीदारों के लिए सरकारी खाद्य सब्सिडी बंद की जानी चाहिए. जिनके पास शराब खरीदने की क्षमता है वो खाना ज़रूर खरीद सकते हैं. हम उन्हें मुफ़्त खाना देते हैं तो वो पैसों से शराब खरीदते हैं।

Fact

बूम पहले भी इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब भी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था. जांच के दौरान हमें एक न्यूज़ वेबसाइट पर जारी की गई न्यूज़ रिपोर्ट मिली थी, जिसमें इस वायरल मैसेज का खंडन करते हुए उद्योगपति रतन टाटा के द्वारा जारी किए गए इंस्टाग्राम स्टोरी का ज़िक्र था. रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वायरल मैसेज को फ़र्जी बताते हुए कहा था ‘यह मेरे द्वारा नहीं कहा गया. धन्यवाद.’


Tags:

Related Stories