Claim
"खरगोन जहाँ पिछले साल बरसे थे पत्थर , इस बार फूल बरसाए गए ..इनकी सबसे अधिक इसी बात से फटती है कि कोई उनसे अधिक बड़ी भीड़ कैसे जुटा ले रहा है। इसीलिए, हर हिन्दू त्योहार पर शोभायात्रा को एक अभिन्न अंग बना लीजिए"
Fact
बूम पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है, तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो कर्नाटक के गुलबर्ग में साल 2019 में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस का है. इस जुलूस का एक लंबा वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला था, जिसे 13 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था. यूट्यूब पर मिले वीडियो में दिख रहे दृश्य पूरी तरह से वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. बता दें कि पिछले वर्ष 10 अप्रैल को मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन दंगा भड़क गया था. इस दौरान खरगोन के कई हिस्सों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी. दंगे की वजह से खरगोन में 20 दिन से ज्यादा कर्फ्यू लगा था.