फास्ट चेक

राहुल गाँधी राजीव गाँधी के बेटे नहीं हैं? पुरानी अफ़वाह फ़िर वायरल

बूम ने इस दावे को पहले भी ख़ारिज़ किया था और पाया था की यह झूठ है

By - Saket Tiwari | 11 Dec 2019 5:45 PM IST

राहुल गाँधी राजीव गाँधी के बेटे नहीं हैं? पुरानी अफ़वाह फ़िर वायरल

Claim

अमेरिका में रहने वाले डी.एन.ए विशेषज्ञ डॉक्टर मार्टिन सिज़ो ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है की उनके पास राहुल गाँधी और राजीव गाँधी का डी.एन.ए हैं और दोनों मैच नहीं करते।

Fact

यह दावा झूठ है जिसपर बूम ने पहले लेख लिखा है | हमनें कीवर्ड्स खोज की और पाया की ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है और न ही इसपर कोई लेख मिले जो राष्ट्रीय या अंतराष्ट्रीय मीडिया द्वारा प्रकाशित किये गए हों | सोशल मीडिया पर वायरल यह दावे केवल काल्पनिक हैं | इसके अलावा न्यूज़पेपर क्लिप में यह नहीं बताया गया है की कथित तौर पर की गयी यह जाँच कहा और कब हुई और इसका प्रमाण क्या था | कांग्रेस पार्टी के लीडर के तौर पर यदि उनके पिता के बारे में कोई शंका होती तो मीडिया और राजनैतिक पार्टियों में यह बात छुपाई नहीं जा सकती थी पर ऐसा कोई मुद्दा या विश्लेषण हमें नहीं मिला | बूम का लेख नीचे पढ़ें|

बूम ने इस दावे को पहले भी ख़ारिज़ किया था और पाया था की यह झूठ है

Tags:

Related Stories