फास्ट चेक

डायबिटीज की दवा के प्रचार वाला रजत शर्मा और शाहरुख खान का वीडियो फर्जी है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है.

By - Rohit Kumar | 20 May 2024 7:38 PM IST

डायबिटीज की दवा के प्रचार वाला रजत शर्मा और शाहरुख खान का वीडियो फर्जी है

Claim

सोशल मीडिया पर न्यूज फार्मेट वाला एक वीडियो वायरल (आर्काइव लिंक) है, जिसमें न्यूज एंकर रजत शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान डायबिटीज (मधुमेह) की दवा का विज्ञापन कर रहे हैं. 

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. जनवरी 2024 में भी एक एडिटेड वीडियो में रजत शर्मा को मोटापे की दवा का प्रचार करते हुए दिखाया गया था, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. हमने रजत शर्मा और शाहरुख खान के अभी वाले वायरल वीडियो में देखा कि उसमें जो आवाज आ रही है वह रजत शर्मा और शाहरुख खान के होठों के मूवमेंट से मैच नहीं कर रही है. हमें वीडियो में अलग से एक फर्जी आवाज जोड़कर इसे एडिट करने का शक हुआ. 

दरअसल, बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि पिछले कुछ समय से डायबिटीज की दवा का प्रचार करते हुए विभिन्न हस्तियों के एडिटेड वीडियोज फेसबुक पर वायरल हुए हैं. इनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और टीवी न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी, अंजना ओम कश्यप, अर्णव गोस्वामी और रविश कुमार शामिल हैं. बूम ने इन सभी फर्जी वीडियोज का फैक्ट चेक किया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद हेमा मालिनी के AI वॉइस क्लोन वाले वीडियो सामने आने के बाद बूम ने इनका भी फैक्ट चेक किया था. इन फर्जी वीडियोज को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाले मेटा से भी संपर्क किया था. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें -


Tags:

Related Stories