फास्ट चेक

एक्ट्रेस के साथ राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर शादी के दावे से फिर से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला नतालिया रामोस हैं जो एक स्पेनिश-अमेरिकी टेलिविजन एक्ट्रेस है.

By - Rishabh Raj | 25 Aug 2024 12:14 PM IST

Fact Check of Rahul Gandhi marriage claim

Claim

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर वायरल है, जिसमें राहुल गांधी एक महिला के साथ हैं. सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला उनकी पत्नी है.

फेसबुक पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'विकीलीक्स के अनुसार, नीचे दी गई तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला उनकी पत्नी है, और कांग्रेस उन्हें कुंवारा बताकर देश को गुमराह क्यों कर रही है? खबरों के अनुसार, राहुल गांधी ने एक कोलंबियाई से शादी की और उनके 2 बच्चे भी हैं. एक 14 साल का लड़का नियाक और एक 10 साल की लड़की मैनक है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है. बूम इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक अप्रैल 2019 में भी कर चुका है. उस वक्त हमने पाया था कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला नतालिया रामोस हैं जो एक स्पेनिश-अमेरिकी टेलिविजन एक्ट्रेस है. रामोस ने 15 सितंबर, 2017 को इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. दोनों की मुलाकात सितंबर 2017 में लॉस एंजिल्स के बर्गग्रेन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. रामोस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'कल रात अच्छे वक्ता और पैनी नजर वाले राहुल गांधी के साथ. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे दुनिया के सभी हिस्सों और दृष्टिकोणों से इतने शानदार विचारकों से मिलने और सुनने का अवसर मिला. सिर्फ खुले दिल और दिमाग के साथ ही हम वास्तव में दुनिया को बेहतर जगह बना सकते हैं. मुझे ऐसा बनाने के लिए शुक्रिया @berggrueninst. #IdeasMatter' पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-


Tags:

Related Stories