फास्ट चेक

नहीं, राहुल गाँधी लंदन जाने की बात खुद के सन्दर्भ में नहीं कर रहे हैं

इस वायरल वीडियो को बूम ने पहले भी खारिज़ किया है. एक लम्बे वीडियो को काट कर किया जा रहा है वायरल.

By - Saket Tiwari | 16 Feb 2021 2:35 PM IST

नहीं, राहुल गाँधी लंदन जाने की बात खुद के सन्दर्भ में नहीं कर रहे हैं

Claim

अब बनाओ इस पप्पू को प्रधान मंत्री खुल्लमखुल्ला बोल रहा है ये झोपड़ीवाला इसको हिन्दुस्तान से कोई लेना-देना नहीं है वो अपने बच्चों को लेके लंदन चला जाएगा

Fact

बूम ने पाया कि वायरल क्लिप काटी गयी है. राहुल गाँधी ने यह भाषण उन्होंने 13 अक्टूबर 2019 में लातूर, महाराष्ट्र में दिया था. इसमें वे नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का उल्लेख करते हैं जो कई संस्थाओं द्वारा कथित मनी लॉन्डरिंग और बैंकिंग घोटाले में वांटेड हैं. इस वीडियो को क्रॉप कर दिखाया गया है कि राहुल गाँधी खुदके लंदन जाने की बात कर रहे थे, दरअसल उन्होंने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के लंदन जाने पर टिप्पणी की थी. पूरे वीडियो में गाँधी 15.10 सेकंड पर कहते हैं, "नीरव मोदी, मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना किसी डर के... कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊँगा. मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढ़ेंगे. मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेना देना नहीं है. नरेंद्र मोदी जी का तो मैं मित्र हूं, मेरे पास हज़ारों करोड़ रुपये हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा." पूरा फ़ैक्ट चेक नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories