फास्ट चेक

नहीं, राहुल गांधी ने बनिया समाज को चोर और मुनाफ़ाखोर नहीं कहा, न्यूज़पेपर कटिंग फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया कि वायरल न्यूज़पेपर क्लिपिंग फ़र्ज़ी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बनिया समाज के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है.

By - Mohammad Salman | 1 Aug 2023 3:47 PM IST

नहीं, राहुल गांधी ने बनिया समाज को चोर और मुनाफ़ाखोर नहीं कहा,  न्यूज़पेपर कटिंग फ़र्ज़ी है

Claim

“चोरी और मुनाफाखोरी देश के बनियों की आदत : राहुल गांधी”

Fact

बूम ने पाया कि वायरल न्यूज़पेपर कटिंग फ़र्ज़ी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बनिया समाज के बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है. इसी कटिंग को साल 2019 में भी शेयर किया गया था, तब बूम ने इसका फ़ैक्ट चेक किया था. हमने इस दावे की सत्यता जांचने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा लेकिन ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बनिया समाज के बारे में राहुल गांधी की इस टिप्पणी का ज़िक्र किया गया हो. यदि राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो निश्चित तौर पर यह एक बड़ी ख़बर बनती. हमारी जांच में सामने आया था कि हूबहू कटिंग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से भी वायरल हुई थी, जिसमें बनिया समाज के बारे में उसी बयान को अमित शाह से जोड़कर शेयर किया गया था. इस कटिंग में ‘कांग्रेस’ और ‘राहुल गांधी’ की जगह ‘बीजेपी’ और ‘अमित शाह’ लिखा हुआ है, जबकि बाक़ी बातों में कोई अंतर नहीं है.


Tags:

Related Stories