Claim
"पंजाब के खरड़ के एक रिहायशी इलाके में दिखा मगरमच्छ."
Fact
पंजाब के खरड़ में भारी बारिश के बीच मगरमच्छ दिखने के दावे से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसी वीडियो को कुछ यूज़र्स अंबाला से जोड़कर भी शेयर कर रहे हैं. हालांकि, बूम ने पाया कि वीडियो अगस्त 2019 का है जब एक मगरमच्छ गुजरात के वड़ोदरा के एक रिहायशी इलाक़े में देखा गया था. बूम ने पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है, जब इसे साल 2019 ने बिहार के पटना से जोड़कर शेयर किया गया था. हमें अपनी जांच के दौरान यह वीडियो एनडीटीवी के एक न्यूज़ बुलेटिन पर दिखा था, जिसे 3 अगस्त, 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. यह फुटेज अगस्त 2019 की शुरुआत में गुजरात में आई बाढ़ के दौरान शूट किया गया था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, रिहायशी इलाक़े में भटके 10 फीट लंबे मगरमच्छ को एनडीआरएफ़ और वन विभाग के अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से बचाया गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें