फास्ट चेक

'आप' गुड़गांव ने कांग्रेस घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की

बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसपर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ 'आएंगे तो योगी ही' शब्द जोड़कर शेयर किया गया था.

By - Mohammad Salman | 25 Jan 2022 3:31 PM IST

आप गुड़गांव ने कांग्रेस घोषणा पत्र भर्ती विधान की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की

Claim

"पंजाब दी शान भगवंत मान"

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि आम आदमी पार्टी गुड़गांव के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज ने जो तस्वीर शेयर की है वो असल में फ़ोटोशॉप्ड है. असल तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' पकड़े हुए पोज़ देते दिखाई देते हैं. असल तस्वीर में घोषणा पत्र पर "भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र" लिखा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की कटआउट तस्वीर के अलावा ऊपरी हिस्से में युवाओं की तस्वीरें हैं. बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसपर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ 'आएंगे तो योगी ही' शब्द जोड़कर शेयर किया गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories