Claim
"यह वीडियो 14 फ़रवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के काफ़िले पर हुए विस्फ़ोट का है."
Fact
बूम ने 2019 में पुलवामा हमले के दौरान भी इस वीडियो की पड़ताल की थी. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो 2008 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इंटरनेट पर यह वीडियो सीसीटीवी फॉर्मेट के रूप में मौजूद था. वीडियो के ऊपरी हिस्से में 2 सितंबर 2007 की तारीख मौजूद थी. हमें यह वीडियो एक अन्य यूट्यूब अकाउंट पर भी मिला था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यूज़र ने इसे इराक़ के ताज़ी कैंप में 2 सितंबर 2007 को हुए विस्फ़ोट का बताया था. जांच में हमें कुछ रिपोर्ट्स भी मिली थी जिसमें 2 सितंबर 2007 को ताजी कैंप में हुए विस्फ़ोट की ख़बर मौजूद थी. लेकिन विश्वनीय न्यूज़ रिपोर्ट्स नहीं मौजूद होने की वजह से हम इस वीडियो के बारें में पूरी जानकारी नहीं पता लगा पाए थे. हालांकि हमारी जांच में यह साफ़ हो गया था कि वायरल वीडियो 2019 में हुए पुलवामा विस्फ़ोट का नहीं है.