फास्ट चेक

नहीं, प्रयागराज में पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए मस्जिद को तोड़ा नहीं गया था

बूम ने पाया कि प्रयागराज के सैदाबाद में सड़क चौड़ीकरण के कारण शाही मस्जिद को ज़मींदोज़ किया गया था. मस्जिद में पाकिस्तान का झंडा फहराने का दावा फ़र्ज़ी है.

By - Mohammad Salman | 15 March 2023 4:16 PM IST

नहीं, प्रयागराज में पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए मस्जिद को तोड़ा नहीं गया था

Claim

“सैदाबाद (प्रयाग) की एक मस्जिद में पाकिस्तान का झंडा लहराता मिला. योगी जी ने झंडा नहीं उतरवाया. मस्जिद ही नीचे उतरवा दी. ऐसा लगता है मुगलों का सामना करने वाले महाराणा प्रताप साक्षात उतर आये हैं योगी जी ज़िंदाबाद”

Fact

प्रयागराज के सौदाबाद में सड़क चौड़ीकरण के लिए मस्जिद तोड़े जाने की पुरानी घटना का वीडियो हालिया बताकर ग़लत दावे के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए पाए जाने पर योगी सरकार ने मस्जिद तोड़ दिया. हालांकि, यह दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. बूम पहले भी इसका फ़ैक्ट चेक कर चुका है. हमने अपनी जांच में पाया था कि प्रयागराज के सैदाबाद में स्थित शाही मस्जिद में इस्लाम के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल होने वाले हरे रंग का झंडा लगा था, नाकि पाकिस्तान का झंडा. 9 जनवरी 2023 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के चलते शाही मस्जिद को ज़मींदोज़ कर दिया. उस समय, स्थानीय पुलिस ने भी बूम को पुष्टि की थी कि मस्जिद में पाकिस्तान का झंडा लगे होने का दावा फ़र्ज़ी है. हाईवे चौड़ीकरण के चलते मस्जिद को तोड़ा गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories