Claim
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि 2014 से पहले पीएम मोदी मुस्लिम टोपी पहनते थे
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. पीएम मोदी ने असल में कोई मुस्लिम टोपी नहीं पहनी थी. बूम इससे पहले भी इस तस्वीर को फ़रवरी 2023 में फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह तस्वीर इसी तरह के दावे से वायरल थी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के 10 फ़रवरी 2023 के ट्वीट में पीएम मोदी की वायरल तस्वीर के समान कपड़ों में कई तस्वीर मौजूद हैं. इस ट्वीट के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मुंबई में अलजामी-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन किया और सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के अधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से 10 फ़रवरी 2023 को वायरल तस्वीर के हूबहू तस्वीर पोस्ट की गयी. हालांकि इस तस्वीर में पीएम मोदी मुस्लिम टोपी नहीं लगाये थे. अन्य कई मीडिया पोर्टल्स पर भी यह तस्वीर मिली लेकिन किसी भी तस्वीर में पीएम मोदी मुस्लिम टोपी नहीं पहने थे. इससे स्पष्ट हुआ कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें