Claim
पकड़ो अपना सीलेंडर और हमे करो आज़ाद........अब कोई ऐसी स्कीम लाये तो तुम को कर देंगे बर्बाद
Fact
बूम ने पाया वायरल वीडियो 2016 का है जिसे एडिट कर रिवर्स किया गया है. बूम इससे पहले भी वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब मई 2022 में रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के दौरान यह वायरल हुआ था. दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था. इसी के प्रतीक स्वरूप उन्होंने महिलाओं को सिलिन्डर भी बांटे थे. यह वीडियो भी उसी समय का है. जिसे रिवर्स में एडिट कर वायरल किया जा रहा है. बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम का वीडियो मौजूद है जिसमें वायरल हिस्सा असली रूप में देखा जा सकता है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें