Claim
"क्या आप भारत के प्रधान मंत्री के शौक के बारे में जानते हैं? तस्वीर खिंचवाने अलावा सजने संवरने का भी शौक़ रखते हैं सदी का सब से मंहगा दूल्हा शौक में कोई कमी नहीं होनी चाहिए."
Fact
बूम ने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो मार्च 2016 का है.बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने पाया था कि यह वीडियो उस समय का है जब मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति के लिए उनका माप लेने के लुए प्रधानमंत्री आवास पर आयी थी. इंडियन एक्सप्रेस की 21 अप्रैल 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक़, सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला लगाया गया. उनकी तीन मोम की प्रतिमाएं सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक में स्थापित की गई हैं. बूम ने पहले भी इसी वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था जब इसके साथ दावा किया गया था कि पीएम मोदी ने एक मेकअप आर्टिस्ट को 15 लाख रुपये प्रति माह पर काम पर रखा था.