फास्ट चेक

सदन में पीएम मोदी की आलोचना का यह वीडियो नेपाली संसद का नहीं है

बूम ने पाया कि वीडियो नेपाली संसद का नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का है, जब किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी मार्च 2021 में बजट पर भाषण दे रहे थे.

By - Rohit Kumar | 13 May 2024 11:38 AM IST

सदन में पीएम मोदी की आलोचना का यह वीडियो नेपाली संसद का नहीं है

Claim

सोशल मीडिया पर एक सदन का वीडियो वायरल (आर्काइव लिंक) है, जिसमें एक नेता अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करता नजर आ रहा है. वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ते हुए नेपाल की संसद का बताकर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स लिख रहे हैं कि नेपाली सांसद ने संसद में पीएम मोदी के बारे में जो कुछ कहा है, हर भारतवासी को जब भी वह वोट डालने जाए तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए.

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का है, जब मार्च 2021 में किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी बजट पर भाषण दे रहे थे. हमें Live Times TV Himachal के यूट्यूब चैनल पर 17 मार्च 2021 का जगत सिंह नेगी का बजट पर दिए भाषण पूरा वीडियो मिला. मार्च 2021 में कांग्रेस ने भी अपने फेसबुक पेज पर पीएम मोदी की चुटकी लेते हुए यह वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, "किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी से देश के महान व यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में सुनिए". गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में भी यह वीडियोे इसी दावे से वायरल हुआ था, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें - 


Tags:

Related Stories