Claim
पीएम मोदी की एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बचपन में छोटी चोरियां की है, अगर उनकी मां उन्हें उसी वक्त रोक देतीं तो वह इतने बड़े लुटेरे नहीं बनते है. एक यूज़र ने लिखा, "जब मैं छोटी चोरी करता था, उस दिन अगर मेरी माँ ने रोका होता, तो आज मैं इतना बड़ा लुटेरा नहीं बनता- मोदी जी"
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वायरल वीडियो क्लिप्ड है. वीडियो के लम्बे वर्जन में मालूम चलता है कि पीएम मोदी अपने बारे में नहीं बल्कि एक डकैत की कहानी सुना रहे थे. बूम इससे पहले भी सितंबर 2022 में इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह इसी दावे से वायरल था. बूम को इस वीडियो का लम्बा वर्जन पश्चिम बंगाल बीजेपी के चैनल पर मिला. हमने पाया कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से निकाला गया है. दरअसल, 10 अप्रैल, 2021 को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी में यह भाषण दिया था. भाषण के दौरान पीएम मोदी अपने बचपन में सुनी हुई कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि एक डकैत को फांसी की सजा होने पर उससे अंतिम इच्छा पूछे जाने पर वह अपने मां से मिलने को कहता है. मां से मिलने पर वह उनकी नाक काट लेता है. लोगों के पूछने पर वह बताता कि "जब मैं छोटी चोरी करता था, उस दिन अगर मेरी मां ने रोका होता तो मैं इतना बड़ा लुटेरा न बनता. मुझे फांसी पर जाने की नौबत नहीं आती." पीएम मोदी के भाषण के इसी हिस्से को काटकर शेयर किया जा रहा है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें