फास्ट चेक

सफेद टोपी लगाए पीएम मोदी और अमित शाह की यह तस्वीर फर्जी है

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह टोपी नहीं लगाए थे.

By - Rohit Kumar | 19 Jun 2024 5:53 PM IST

सफेद टोपी लगाए पीएम मोदी और अमित शाह की यह तस्वीर फर्जी है

Claim

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (आर्काइव पोस्ट) है. इसमें उन्हें सफेद टोपी पहने हुए दिखाया गया है. तस्वीर में दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, "सत्ता पाने की ऐसी मजबूरी टोपी पहननी पड़ रही है."

Fact

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. तस्वीर में सफेद टोपी अलग से जोड़ी गयी है. मूल तस्वीर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने टोपी नहीं पहनी हुई थी. हमें न्यूज वेबसाइट न्यूज18 पर 28 अगस्त 2019 को प्रकाशित फोटो गैलरी मिली. इसमें बताया गया कि 24 अगस्त 2019 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद पीएम मोदी ने उनके आवास पर परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. गैलरी में वायरल तस्वीर की बिना क्रॉप वाली पूरी तस्वीर शामिल है. इस तस्वीर के लिए न्यूज एजेंसी पीटीआई को क्रेडिट दिया गया था. इसी तस्वीर के एक क्रॉप वर्जन को द हिंदू ने 20 दिसंबर 2019 के अपने एक ओपेनियन आर्टिकल में भी प्रयोग किया था. बूम ने मार्च 2021 में भी इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया था. तब यह इस दावे से वायरल हुई थी कि बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दोनों नेताओं ने अपना रूप बदल लिया है.


Tags:

Related Stories