Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य अधिकारी स्वामी प्रेमानंद की कथा सुनते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही अपील की जा रही है कि प्रेमानंद महाराज की कथा सभी को सुनना चाहिए.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में पीएम मोदी उड़ीसा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का जायज़ा ले रहे थे. बूम इससे पहले भी जून 2023 में इसी तरह की वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वीडियो में कमरे में लगे टीवी पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री नज़र आ रहे थे. जबकि इस वीडियो में स्वामी प्रेमानंद के नाम से मशहूर संत नज़र आ रहे हैं. उस वक्त बूम को न्यूज़ एजेंसी ANI का 03 जून 2023 का एक वीडियो मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अधिकारी बैठे हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई हाई लेवल मीटिंग के समय का था. इस वीडियो में 21 सेकंड की समयावधि पर उसी दृश्य को देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में नज़र आता है. एक आयताकार टेबल पर बैठे सभी लोग सामने की तरफ़ लगे टीवी की ओर देख रहे हैं. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस हाई लेवल मीटिंग का वीडियो शेयर किया गया था. उसमें भी वायरल वीडियो के समान दृश्य देख सकते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि पीएम मोदी 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के सम्बन्ध में स्थिति का जायजा ले रहे थे, ना कि वह स्वामी प्रेमानंद की कथा सुन रहे हैं. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें