Claim
''#सऊदी की इस #मुस्लिम_महिला ने पति के #इन्तेकाल के बाद अपने ही सगे बेटे से किया #निकाह आखिर यही तो है #इस्लाम''
Fact
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट का यह दावा फ़र्जी है । हालांकि, ये तस्वीर मां-बेटे की ही है लेकिन बेटे ने मां से निकाह नहीं किया है बल्कि उसने ‘ख़त्म उल क़ुरान’ यानी कुरान शरीफ का पाठ पूरा किया है । बूम को यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च में तस्वीर से जुड़े कई पोस्ट्स मिलें। फ़ेसबुक पर 31 जनवरी, 2020 को पोस्ट किए गए फ़ोटो के साथ लिखा था कि “आज मेरे बेटे ने कुरान का पाठ पूरा कर लिया बच्चे को बधाई देकर मैसेज शेयर करें"। हालांकि हम यह तो पता नहीं लगा सके की तस्वीर कहाँ ली गयी थी, परन्तु यह सुनिश्चित किया जा सकता है की तस्वीर माँ और बेटे की है जो आपस में शादी शुदा नहीं हैं | पूरा लेख नीचे पढ़ें |