फास्ट चेक

सद्गुरु के साथ बेटी राधे जग्गी की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के साथ दिख रही महिला उनकी बेटी राधे जग्गी हैं.

By -  Shivam Bhardwaj |

28 Feb 2025 3:05 PM IST

Fact check : Jaggi Vasudev sadguru with women

Claim

एक फेसबुक यूजर ने आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव की एक महिला के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'इसका क्या मामला है? पत्नी की हत्या का आरोप तो हम सुने थें. कुछ और भी आया है क्या?' 

आर्काइव लिंक


Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला जग्गी वासुदेव की बेटी राधे जग्गी हैं. गूगल पर वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 21 अगस्त 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में वायरल तस्वीर में दिख रही महिला को जग्गी वासुदेव की बेटी राधे जग्गी बताया गया है. इसके अलावा हमें राधे जग्गी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 जून 2024 (फादर्स डे) पर जग्गी वासुदेव के आधिकारिक अकाउंट के साथ कोलैबरेशन में शेयर की गई तस्वीरें मिलीं. तस्वीरों को 'फादर्स डे के अवसर पर, सद्गुरु की अपनी बेटी राधे के साथ कुछ तस्वीरें' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. 

16 फरवरी 2023 को भी बूम ने इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक किया था. पूरा फैक्ट चेक पढ़ें-


Tags:

Related Stories