फास्ट चेक

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला दिखाती पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जब यह एक अलग दावे के साथ वायरल हुई थी.

By - Mohammad Salman | 2 Oct 2021 3:58 PM IST

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला दिखाती पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

Claim

“पंजाब के अजनाला में नशे के खिलाफ़ बाइक रैली के दौरान लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. अजनाला के लोगों ने क्षेत्र में ड्रग माफिया के लिए पाखंडी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.”

Fact

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की गई है कि यह कांग्रेस की रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हमला दिखाती है. तस्वीर को पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 25 सितंबर, 2016 को अजनाला में हुई, जब लगभग 10 युवकों के एक समूह ने, जिन पर अकाली कार्यकर्ता होने का संदेह था, एक कांग्रेस बाइक रैली पर हमला किया. बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जब यह एक अलग दावे के साथ वायरल हुई थी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


Tags:

Related Stories