फास्ट चेक

नरेंद्र मोदी और अमित शाह के फ़र्ज़ी बयान वाली पेपर क्लिप वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल क्लिप न्यूज़पेपर की मूल कॉपी में एडिट करके बनाई गई है. मूल कॉपी में हेडिंग और तस्वीर में बदलाव किया गया है.

By - Rohit Kumar | 7 Feb 2024 7:15 PM IST

नरेंद्र मोदी और अमित शाह के फ़र्ज़ी बयान वाली पेपर क्लिप वायरल

Claim

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की खबरों वाली एक न्यूज़पेपर क्लिप काफ़ी वायरल हो रही है, इस न्यूज़पेपर क्लिप में छपी खबर के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी हिंदुओं का भरोसा जीतने के लिए किसानों को मरवाना जरूरी बता रहे हैं और अमित शाह राम मंदिर कभी ना बनने की बात कह रहे हैं.

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल क्लिप न्यूज़पेपर की मूल कॉपी में एडिट करके बनाई गई है. मूल कॉपी में हेडिंग और तस्वीर में बदलाव किया गया है. वायरल क्लिप में दो खबरें हैं. पहली खबर जिसमें 'कभी नहीं बनेगा राम मंदिर : अमित शाह' वाली हेडलाइन, 'संतो को मोहरा बना रही है भाजपा: सपा' और 'अयोध्या यात्रा को लेकर प्रशासन चौकन्ना' वाली सब-हेडलाइन है. यह खबर अगस्त 2013 में प्रकाशित जागरण की खबर है. जिसमें मुलायम सिंह यादव एक जनसभा को संबोधित करते हुए 1990 में राम मंदिर आन्दोलन के दौरान मामले को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या में गोली चलवाने की बात को याद कर रहे थे. इसी खबर के पेपर वर्जन को एडिट किया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी वाली दूसरी खबर फरवरी 2014 को प्रकाशित अमर उजााला की है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल क्लिप न्यूज़पेपर की मूल कॉपी में एडिट करके बनाई गई है. मूल कॉपी में हेडिंग और तस्वीर में बदलाव किया गया है.

Tags:

Related Stories