फास्ट चेक

वायरल वीडियो के साथ किया गया 'लव जिहाद' का दावा फ़र्ज़ी है

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 8 April 2022 3:48 PM IST

वायरल वीडियो के साथ किया गया लव जिहाद का दावा फ़र्ज़ी है

Claim

“वीडियो पुराना है पर दिल को छू गया #Love_Jihad जिस बाप को अपनी इज्जत बचाने के लिए अपनी ही बेटी के पैरो में अपनी पगड़ी रखनी पड़े तो !! ऐसी बेटी को क्या कहोंगें... 20 साल साथ रखने वाले माँ बाप पर भरोसा नही तो 20 दिन में प्यार करने वाले जिहादी के साथ ज्यादा हो गया..”

Fact

बूम ने पाया कि यह वीडियो राजस्थान के पाली का है और अगस्त 2020 का है. वीडियो असल में सीता और लखाराम नाम के कपल को दिखाता है, जिन्होंने भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद युवती के माता-पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनसे उनके ख़िलाफ़ न जाने की गुहार लगाई. बूम ने उस युवती के बहनोई से बात की थी, जिन्होंने सभी सांप्रदायिक दावों का खंडन किया और कहा कि वह फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. हमने गिरधर सिंह, स्टेशन हाउस ऑफिसर, साडी पुलिस स्टेशन से भी बात की थी, जिन्होंने इस बात से इनकार किया कि वीडियो या शादी में सांप्रदायिक रंग था. सिंह ने तब कहा था, "लव जिहाद का एंगल पूरी तरह झूठा है क्योंकि दोनों एक ही समुदाय से हैं."


Tags:

Related Stories