Claim
24 जून से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई और ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बनाए गए. इसी बीच उनकी बेटी अंजलि बिरला से संबंधित एक दावा फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला UPSC की परीक्षा पास किए बिना ही IAS अधिकारी बना दी गईं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तस्वीर के साथ तो वहीं कुछ ने एक फर्जी पेपर क्लिप के साथ यह दावा किया है. फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'एनडीए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को बिना परीक्षा दिए IAS बना दिया.'
Fact
बूम ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को फर्जी पाया. बूम इस दावे का फैक्ट चेक इससे पहले 2021 में भी कर चुका है. बूम को UPSC की वेबसाइट पर सिविल सेवा परीक्षा (2019) के 'रिजर्व लिस्ट' से संबंधित एक नोटिफिकेशन मिला. इस नोटिफिकेशन के पीडीएफ में अंजलि बिरला का नाम देखा जा सकता है. इस प्रेस नोट के अनुसार, रिक्तियों को भरने के लिए UPSC नियम 16( 4) और (5) के तहत आयोग उम्मीदवारों की एक रिजर्व लिस्ट भी बनाता है. इसमें आयोग ने 89 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी, जिनमें से 73 सामान्य, 14 ओबीसी, 1 ईडब्ल्यूएस और 1 एससी शामिल थे. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया कि रिजर्व लिस्ट कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है. इसमें अंजलि बिरला का रोल नंबर भी मेंशन किया गया था. मेंशन रोल नंबर 0851876 से हिंट लेते हुए हमने यूपीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की लिस्ट को स्कैन किया. हमने पाया कि इस लिस्ट में भी अंजलि बिरला का रोल नंबर है. इससे साफ है कि अंजलि बिरला का परीक्षा दिए बिना IAS बनने का वायरल दावा गलत है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.